'क्रैक' फिल्म का धमाकेदार टीजर, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

'क्रैक' फिल्म का धमाकेदार टीजर, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
WhatsApp Channel Join Now


'क्रैक' फिल्म का धमाकेदार टीजर, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में होगी रिलीज


बॉलीवुड का कमांडो कहे जाने वाले विद्युत जामवाल अपनी फिल्मों में सारे खतरनाक स्टंट खुद ही शूट करते हैं। उनके फैंस भी उन्हें इसी अंदाज में पसंद करते हैं। इतने लुभावने स्टंट वाली फिल्म ‘क्रैक’ के जरिये विद्युत जामवाल दर्शकों से मिलने आ रहे हैं।

विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ फिल्म का धमाकेदार टीजर दर्शकों के सामने आ चुका है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर में डायलॉग क्रैक सुनाई दे रहा है, “जिंदगी तो साला सब के साथ खेलती है, लेकिन असली खिलाड़ी तो वही है जो जिंदगी के साथ खेलता है।”

एक मिनट 25 सेकेंड के इस टीजर में फिल्म में विद्युत जामवाल और नोरा फतेही, अर्जुन रामपाल की भी खास झलक देखने को मिल रही है। आदित्य दत्त निर्देशित ‘क्रैक’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण विद्युत जामवाल, अब्बास सैयद और प्रांजल खंडाडिया ने संयुक्त रूप से किया है। विद्युत जामवाल फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story