फिल्म 'महाराग्नि' का टीजर जारी, काजोल का 'सिंघम' अवतार बेहद खूबसूरत
अभिनेत्री काजोल फिलहाल कई फिल्मों में नजर आ रही हैं। काजोल की कृति सेनन के साथ एक आने वाली वेब सीरीज की चर्चा चल रही है। इसके अलावा काजोल कुछ महीने पहले रिलीज हुई ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आई थीं। अब काजोल की आने वाली एक्शन पैक्ड फिल्म ‘महाराग्नि’ के टीजर को लेकर चर्चा हो रही है। इस फिल्म में काजोल का ‘सिंघम’ अवतार में नजर आ रही है और उनके सामने विलेन के तौर पर प्रभुदेवा खड़े हैं।
फिल्म ‘महाराग्नि’ के टीजर में देखा जा सकता है कि प्रभुदेवा विलेन का किरदार निभाकर दुश्मनों को मात देते नजर आ रहे हैं। नसीरुद्दीन शाह आखिरी एलिमेंट गिनते वक्त बच्चों की याद में विचलित होते नजर आ रहे हैं। इस प्रकार काजोल एक पॉश कार से बाहर निकलती हैं। वह गुंडों से लड़ती और उन्हें काबू में करती नजर आ रही हैं। काजोल का ‘सिंघम’ अवतार बेहद खूबसूरत है।
हालांकि फिल्म की आधिकारिक रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म अगले दो महीने में रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।