सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' का टीजर रिलीज
बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की बहुप्रतीक्षित फिल्म योद्धा काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर दुबई में लॉन्च किया गया था। अब मेकर्स ने दमदार एक्शन सीक्वेंस के साथ फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने टीज़र को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है, ''हमने उड़ान भर ली है... आप सभी इस हाई-ऑक्टेन एक्शन के लिए तैयार हो जाएं...।'
टीजर की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा फुलऑन एक्शन में नजर आ रहे हैं। एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में सिद्धार्थ हाथ में बंदूक लिए आतंकियों से जमकर लोहा लेते दिखे। फैंस को एक्टर का ये डैशिंग अवतार काफी पसंद आया है। इस टीजर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि ये फिल्म इतिहास रचने वाली है। कुछ अन्य यूजर्स ने टीजर को सुपरहिट बताया।
योद्धा की कहानी एक ऐसे योद्धा की कहानी है जो एक विमान को हाईजैक करने वाले आतंकवादियों से लड़ता है और विमान में मौजूद सभी यात्रियों को सुरक्षित वापस लाता है। इस योद्धा की भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आएंगे और वह एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे।
पहले सिद्धार्थ ने 'शेरशाह' में एक सैनिक का किरदार निभाया था। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा स्टार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं। इस फिल्म में दिशा पटानी पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। योद्धा में इन दोनों के अलावा राशि खन्ना भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।