'मैं अटल हूं' के पहले गाने 'राम धुन' का टीज़र लॉन्च

'मैं अटल हूं' के पहले गाने 'राम धुन' का टीज़र लॉन्च
WhatsApp Channel Join Now


'मैं अटल हूं' के पहले गाने 'राम धुन' का टीज़र लॉन्च


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैं अटल हूं’ जल्द ही पर्दे पर आएगी। पंकज त्रिपाठी ने अटल बिहारी वाजपेई का किरदार निभाया है। इस बीच ‘मैं अटल हूं’ के गाने राम धुन का टीजर लॉन्च कर दिया गया है। पूरा गाना कल रिलीज़ होगा। राम धुन को गायक कैलाश खैर ने गाया है। इस गाने का टीजर पंकज त्रिपाठी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी के शुरुआती जीवन से लेकर उनके राजनीतिक करियर और भारत में तख्तापलट में उनके योगदान तक की सभी घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में हमें वाजपेयी की जिंदगी के अलग-अलग पहलू देखने को मिलेंगे।

अटल बिहारी वाजपेई का जीवन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा

फिल्म में वाजपेयी का किरदार निभाने वाले पंकज त्रिपाठी ने कहा, “सिनेमा की तुलना में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाना मेरे लिए अधिक उत्साहजनक था। अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा है। मुझे उम्मीद है कि यह जीवन अटल बिहारी वाजपेई को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। आप सभी को यह प्रयास पसंद आएगा।”

फिल्म का निर्देशन रवि जाधव ने किया है। इस बारे में बात करते हुए रवि जाधव ने कहा, “मैं बचपन से ही अटल बिहारी वाजपेयी को फॉलो करता आया हूं। उन्होंने देश के लिए अपना योगदान हर दिन देखा है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वाजपेयी जैसे महान नेता के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन करने का अवसर मिला।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story