अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर रिलीज

अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर रिलीज
WhatsApp Channel Join Now


अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' का टीजर रिलीज


बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन साउथ की ब्यूटी ज्योतिका और आर माधवन 'शैतान' लेकर आए हैं। इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। फिल्म की पहली झलक यानी टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर को नेटिज़न्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वे इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इतना ही नहीं फैंस इसे वर्ष 2024 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बता रहे हैं।

अजय देवगन 'शैतान' का एक टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा था, वह आपसे पूछेगा... यह एक गेम है, क्या आप खेलेंगे, लेकिन उसे मूर्ख मत बनाओ। शैतान का टीज़र यहां है। इस टीजर को शेयर करने के बाद एक यूजर ने कमेंट में लिखा कि, हे भगवान, रिकॉर्ड तोड़ने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म। अन्य यूजर ने लिखा, क्या टीजर है।

फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन 'शैतान' को डराते नजर आएंगे। उन्होंने हाल ही में फिल्म के पोस्टर का शेयर किया और बताया कि 'शैतान' 8 मार्च, 2024 को रिलीज़ होगी, जिसे वह अभिनय के साथ निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। शैतान के अलावा अजय देवगन की सिंघम अगेन भी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story