तमिल अभिनेता जूनियर बलैया का निधन

WhatsApp Channel Join Now
तमिल अभिनेता जूनियर बलैया का निधन


तमिल अभिनेता जूनियर बलैया का निधन


पिछले कुछ महीनों में साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में कई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं हुई हैं। दो दिनों में दो मलयालम अभिनेत्रियों का निधन हो गया। इससे पहले तमिल एक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। अब एक और एक्टर की मौत की खबर सामने आई है। अनुभवी तमिल अभिनेता रघु बलैया उर्फ जूनियर बलैया का गुरुवार को निधन हो गया।

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जूनियर बलैया की चेन्नई के वलसरवाक्कम स्थित उनके आवास पर दम घुटने से मौत हो गई। उनकी उम्र 70 वर्ष थी। वह चार दशक से अधिक समय तक फिल्म उद्योग में सक्रिय थे। उनके निधन की खबर सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आज शाम को ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

रघु बलैया दिवंगत दिग्गज अभिनेता टीएस बलैया के बेटे थे। उन्हें प्यार से जूनियर बलैया कहा जाता था। उन्होंने वर्ष 1975 में 'मेलानाट्टू मारुमगल' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। फ़िल्मों 'करागटकरण', 'सुंदर कंदम', 'विनर', 'सताई', 'चिठ्ठी', 'वल्काई' और 'चिन्ना पापा पेरिया पापा' में उनकी भूमिकाएं विशेष रूप से लोकप्रिय थीं। वर्ष 2021 में आई 'नेरकांडा परवई' उनकी आखिरी फिल्म थी। इस फिल्म में अभिनेता अजित ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story