'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' ने रिलीज के बाद 20 दिनों में देशभर में कमाए 21.9 करोड़
वीर सावरकर के जीवन पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं। यह फिल्म 22 मार्च को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से रणदीप हुडा ने निर्देशन में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने वीर सावरकर की मुख्य भूमिका भी निभाई थी। इस फिल्म में अंकिता लोखंडे और अमित स्याल भी अहम भूमिका में हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.35 करोड़ रुपये, दूसरे हफ्ते में 6.4 करोड़ रुपये और तीन हफ्ते में फिल्म ने कुल 21.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और वर्ल्डवाइड कलेक्शन करीब 28.80 करोड़ रुपये किया है।
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के लिए एक्टर रणदीप हुडा ने काफी मेहनत की है। उन्होंने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उनके पिता की मुंबई स्थित संपत्ति बेचनी पड़ी। इतना ही नहीं, एक इंटरव्यू में उन्होंने वीर सावरकर के किरदार के लिए वजन कम करने और वजन कम करने के बाद आने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।