निर्देशक एटली के नए प्रोजेक्ट में साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय और शाहरुख खान मचाएंगे धमाल
निर्देशक एटली ने एक नए प्रोजेक्ट की ओर इशारा किया है, जिसमें थलापति विजय और शाहरुख खान नजर आएंगे। इससे अब फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। ‘पठान’ की तरह शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने भी खूब कमाई की।
डायरेक्टर एटली ने एक इंटरव्यू में नए प्रोजेक्ट के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैंने विजय को अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए आमंत्रित करने के लिए फोन किया था। उस वक्त विजय ने पार्टी में शामिल होने का आश्वासन दिया था। जब विजय पार्टी में आए तो शाहरुख और उनके बीच बातचीत हुई। तभी शाहरुख ने मुझसे कहा कि अगर तुम दो हीरो के साथ फिल्म बनाने की सोच रहे हो, तो हम दोनों तैयार हैं। मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काफी मेहनत कर रहा हूं।”
एटली का निर्देशन बहुत मजबूत है। उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं, जिसमें राजा रानी, थेरी, मर्सल, बिगिल और अब जवान शामिल हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।