'बिग बॉस-17' का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर, सनी लियोनी ने किया अंकिता लोखंडे का सपोर्ट
‘बिग बॉस-17’ का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है। घर के प्रतियोगी टॉप 3 में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई सेलिब्रिटीज बिग बॉस के प्रतियोगियों का समर्थन कर रहे हैं। एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को कई लोगों ने सपोर्ट किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने एक खास पोस्ट शेयर कर अंकिता लोखंडे का सपोर्ट किया है।
अंकिता को उनके फैंस वोट कर रहे है। साथ ही कई सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अंकिता का सपोर्ट कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज ने भी कहा है कि अंकिता को शो जीतना चाहिए। अब सनी लियोनी ने अंकिता का सपोर्ट किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “अंकिता आपको बिग बॉस-17 के फिनाले के लिए शुभकामनाएं। मैं आपके साथ खड़ी हूं।”
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने भी अंकिता का समर्थन किया है। श्वेता ने सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ अंकिता की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अंकिता हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं। तुम बहुत ईमानदारी से खेल रही हो और अद्भुत हो।”
बिग बॉस के हर एपिसोड में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन लड़ते नजर आते हैं। इन दोनों को रोज-रोज झगड़ते देख दर्शक भी परेशान हो गए हैं। आए दिन उनके बीच किसी न किसी बात पर झगड़ा होता रहता था। कुछ दिन पहले अंकिता की मां और विक्की की मां बिग बॉस के घर में गई थीं। इस बार दोनों ने अंकिता और विक्की को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन दोनों के घर से निकलने के बाद भी अंकिता और विक्की का झगड़ा होता रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।