करण जौहर के चैट शो में सनी और बॉबी ने कई राज खोले, दिल खोलकर कीं बातें

WhatsApp Channel Join Now
करण जौहर के चैट शो में सनी और बॉबी ने कई राज खोले, दिल खोलकर कीं बातें


अभी कुछ दिन पहले ही करण जौहर के शो कॉफी विद करण का आठवां सीजन शुरू हुआ है। शो के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए। अब दूसरे पार्ट में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए हैं। इसी बीच करण के चैट शो में सनी और बॉबी ने कई राज खोले हैं। दोनों ने करियर और निजी मसलों पर दिल खोलकर बातें कीं।

इसी बीच सनी ने शो के कई एक्टर्स को लेकर बयान दिया है। रैपिड फायर राउंड के दौरान सनी ने शाहरुख खान और अक्षय कुमार के बीच एक अच्छी और एक बुरी खूबी शेयर की। शाहरुख के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, ''शाहरुख खान मेहनती हैं, लेकिन उन्होंने कलाकार की पहचान को एक वस्तु बना दिया है।'' अक्षय कुमार के बारे में बात करते हुए सनी ने कहा, “मुझे अक्षय का अनुशासन पसंद है लेकिन हर साल इतनी सारी फिल्में करना सही नहीं है।”

इतना ही नहीं, सनी ने सलमान खान को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। सनी ने कहा, “सलमान खान का दिल बहुत बड़ा है। सलमान अक्सर मुझे अपने घर पर पार्टियों में बुलाते थे, लेकिन मैं नहीं जा सका। वह ‘गदर-2’ की सफलता के बाद आयोजित एक पार्टी में मेरे निमंत्रण पर आये थे।”

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story