सनी देओल का खुलासा, अक्षय कुमार से 'ओएमजी-2' को स्थगित करने का किया था अनुरोध

WhatsApp Channel Join Now
सनी देओल का खुलासा, अक्षय कुमार से 'ओएमजी-2' को स्थगित करने का किया था अनुरोध


‘कॉफी विद करण’ का आठवां सीजन शुरू हो चुका है। पहले एपिसोड से ही ये सीजन विवादों के भंवर में फंसना शुरू हो गया है। पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह नजर आए। अपने रिश्ते और शादी के बारे में कई बातों का खुलासा करते हुए दीपिका का एक बयान वायरल हो गया और लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

करण जौहर के चैट शो के अगले एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए। इस एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल के बीच कई विषयों पर बात हुई। इस शो में सनी देओल ने ‘गदर-2’ की सफलता पर टिप्पणी की है। ‘गदर-2’ के साथ अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ‘ओह माय गॉड-2’ रिलीज हुई थी। सनी देओल ने करण जौहर के शो में खुलासा किया कि उस वक्त सनी देओल ने अक्षय कुमार से फिल्म की रिलीज डेट टालने की रिक्वेस्ट भी की थी।

इस बारे में पूछे जाने पर सनी देओल ने कहा, “मैंने अक्षय को सलाह दी थी कि अगर संभव हो तो फिल्म को टाल दें, लेकिन उन्होंने स्टूडियो और अन्य कारणों का हवाला देकर मना कर दिया। मैंने इस बारे में कुछ नहीं कहा। मैं बोलने के अलावा कुछ नहीं कर सकता।” सनी ने यह भी माना कि 2001 में जब ‘लगान’ और ‘गदर’ आमने-सामने आईं तो ऐसी ही स्थिति पैदा हुई थी। लगान को समीक्षकों ने पसंद किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ‘कभी खुशी कभी गम’ के बाद ‘गदर’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

कुछ विशेषज्ञों की राय है कि ओह माय गॉड-2 और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी, अगर इसे बाद में रिलीज़ किया जाता। फिल्म ओह माय गॉड-2 यौन शिक्षा और हस्तमैथुन जैसे गंभीर विषयों पर आधारित थी, जिसके कारण फिल्म को सेंसर बोर्ड से कट मिले। गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये और ओह माय गॉड 2 ने 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story