'रामायण' यूनिवर्स में सनी देओल की एंट्री, हनुमान अवतार से 'एवेंजर्स' को चुनौती
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रहा 'रामायण' यूनिवर्स अब और भी विशाल होने जा रहा है। इसी कड़ी में एक बड़ी और दिलचस्प खबर सामने आई है। सनी देओल भगवान हनुमान पर केंद्रित एक अलग म्यूजिकल फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनका अब तक का सबसे अनदेखा और दमदार अवतार देखने को मिलेगा। यह फिल्म 'रामायण ब्रह्मांड' में एक नया अध्याय जोड़ने वाली है, जो भव्यता, भावनाओं और संगीत के जरिए दर्शकों को एक बिल्कुल नया सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
'रामायण' यूनिवर्स की अगली बड़ी पेशकश
रिपोर्ट के मुताबिक 'रामायण' यूनिवर्स की यह अगली फिल्म पूरी तरह से हनुमान पर केंद्रित होगी और इसमें सनी देओल मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह सिर्फ पौराणिक कहानी तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसमें गाने और म्यूजिक का अहम रोल होगा। दमदार एक्शन, भावनात्मक रोमांस और म्यूजिकल एलिमेंट्स से सजी यह फिल्म 'रामायण' यूनिवर्स की दूसरी बड़ी फिल्म मानी जा रही है। हनुमान के किरदार में सनी का यह रूप उनके करियर के लिए भी नया और प्रभावशाली साबित हो सकता है।
हनुमान के रोल के लिए सनी क्यों बने पहली पसंद
बताया जा रहा है कि जब निर्माता नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी की टीम ने हनुमान से जुड़े शुरुआती सीन और स्क्रिप्ट पर काम किया, तो उन्हें महसूस हुआ कि यह किरदार इतना ताकतवर है कि इसे एक अलग फिल्म मिलनी चाहिए। इस रोल के लिए सनी देओल का नाम सबसे ऊपर रहा, क्योंकि उनके व्यक्तित्व, आवाज और स्क्रीन प्रेजेंस में हनुमान जैसी शक्ति और प्रभाव दिखता है। चूंकि सनी पहले से ही 'रामायण' यूनिवर्स का हिस्सा हैं, इसलिए यह भूमिका उनके लिए बिल्कुल फिट मानी गई।
म्यूजिकल, एक्शन और क्रॉसओवर का अनोखा संगम
इस फिल्म में जोरदार एक्शन सीक्वेंस, भव्य कोरियोग्राफी और एक खास 12 मिनट का बैटल हिम्न यानी युद्ध गीत भी होगा। कहानी का ट्रीटमेंट कुछ हद तक 'एवेंजर्स' जैसा होगा, जहां अलग-अलग किरदार आपस में जुड़े होंगे और आगे चलकर दूसरे भागों में क्रॉसओवर देखने को मिलेगा।
4,000 करोड़ के बजट वाला महाकाव्य
गौरतलब है कि 'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी माता सीता और सनी देओल हनुमान के रूप में नजर आएंगे। हालांकि मुख्य 'रामायण' फिल्मों में सनी का रोल सीमित होगा, लेकिन हनुमान पर बनी यह म्यूजिकल फिल्म उन्हें पूरी तरह केंद्र में ले आएगी। 'रामायण' का पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में रिलीज होगा, जबकि पूरे प्रोजेक्ट का बजट करीब 4,000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

