सनी देओल ने किया 'बॉर्डर-2' का ऐलान, फैंस की खुशी हुई दोगुनी
अभिनेता सनी देयोल सनी देओल ने आगामी फिल्म ‘बॉर्डर-2’ की घोषणा की है। सनी देयोल ‘गदर-2’ की रिलीज के बाद ‘बॉर्डर-2’ को लेकर काफी चर्चा में है। इसके साथ ही सनी लाहौर 1947 की शूटिंग कर रहे हैं। ‘बॉर्डर-2’ की घोषणा ने फैंस की खुशी दोगुनी कर दी है। सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा होते ही फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर फिल्म का सीक्वल करीब 27 साल बाद आ रहा है। सनी देओल ने ‘बॉर्डर-2’ की घोषणा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सनी की आवाज सुनाई दे रही है और वह कह रहे हैं कि 27 साल पहले एक सैनिक ने वादा किया था। वह वादा पूरा करने और भारत की मिट्टी को सलाम करने आते हैं। फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता द्वारा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।