'पुष्पा 2' और 'सिंघम 3' को टक्कर देने आ रही है 'स्त्री 2'
जब कोई बड़ी बजट की फिल्म एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती है तो दर्शकों के मन में यह समस्या पैदा हो जाती है कि कौन-सी फिल्म देखी जाए। जाहिर तौर पर इसका असर फिल्मों के पूरे कलेक्शन पर पड़ता है। पिछले साल अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और सनी देओल की 'गदर 2' दोनों एक ही दिन रिलीज हुई थीं। बेशक, दर्शकों ने दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स दिया। लेकिन, अक्षय की 'ओएमजी 2' के कलेक्शन में 'गदर 2' के मुकाबले गिरावट आई। अब ऐसी ही स्थिति अगस्त महीने में दोबारा होने वाली है।
15 अगस्त, 26 जनवरी, क्रिसमस, ईद, दिवाली जैसे अहम दिनों पर कौन-सी फिल्में रिलीज होंगी, इसकी घोषणा आमतौर पर एक साल पहले कर दी जाती है। 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर है। 15 अगस्त को रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित 'सिंघम 3' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। हाल ही में घोषित तारीख के मुताबिक 'सिंघम 3' दिवाली पर रिलीज होगी। इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में हैं। ऐसे में 'सिंघम' सीरीज के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह, निर्माताओं ने एक साल पहले घोषणा की है कि साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' भी 15 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म का पहला भाग 'पुष्पा' बॉक्स ऑफिस पर हिट रहा था। इसलिए कई फिल्म समीक्षकों ने भविष्यवाणी की है कि 'पुष्पा 2' रिकॉर्ड तोड़ कमाई करेगी। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में होंगी। 'पुष्पा 2' और 'सिंघम 3' एक ही दिन रिलीज होने पर कौन सी फिल्म बाजी मारेगी, इस पर चर्चाओं के बाद इन दोनों फिल्मों को टक्कर देने आ रही है श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'।
'मुंज्या' की अपार सफलता के बाद मैडॉक फिल्म्स ने 'स्त्री 2' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये फिल्म भी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है। अगर एक ही दिन तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी तो यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजी किसने हाथ होगी। हालांकि तीनों फिल्मों को कुछ हद तक नुकसान जरूर होगा।
इस बीच बुधवार 13 जून को सामने आई जानकारी के मुताबिक 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट में बदलाव होने की संभावना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि एडिटिंग का कुछ काम अधूरा रहने के कारण मेकर्स 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा 'सिंघम 3' की रिलीज डेट भी बदल दी गई है। लेकिन, 'पुष्पा 2' की टीम ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसलिए फिलहाल ऐसी तस्वीर बन गई है कि बड़े बजट की फिल्में एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।