'स्त्री-2' के निर्देशक ने कान पकड़कर श्रद्धा कपूर से मांगी माफी

WhatsApp Channel Join Now
'स्त्री-2' के निर्देशक ने कान पकड़कर श्रद्धा कपूर से मांगी माफी


2024 में रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री-2' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही। फिल्म 'स्त्री-2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। श्रद्धा कपूर ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। अपनी सरल और खूबसूरत कहानी और कलाकारों के दमदार अभिनय के कारण सभी को 'स्त्री-2' बहुत पसंद आई। 'स्त्री-2' के डायरेक्टर अमर कौशिक और श्रद्धा कपूर हाल ही में मुंबई में मैडॉक फिल्म्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में एकत्रित हुए। उस समय अमर कौशिक ने कान पकड़कर श्रद्धा से माफी मांगी।

जब श्रद्धा कपूर और अमर कौशिक हाल ही में मैडॉक फिल्म्स के एक इवेंट में पहुंचे, तो वहां दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। अमर थोड़े मज़ाकिया मूड में थे और श्रद्धा भी पूरे फॉर्म में थीं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, वह इस समय बहुत मजाक कर रहा है और पपराज़ी भी हंस पड़े। इसी दौरान श्रद्धा की चुटकी और ट्रोलिंग के दबाव के बीच अमर कौशिक ने कान पकड़कर माफी मांगी, जो एक फनी मोमेंट बन गया। श्रद्धा ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और उन्हें हल्के अंदाज़ में थोड़ा स्पिन दे दिया। ये पूरा वाकया कैमरों में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, जिससे साबित हुआ कि श्रद्धा और अमर की दोस्ती काफी मजबूत है और वे प्रोफेशनल तनाव को भी ह्यूमर से संभाल लेते हैं।

कुछ दिन पहले अमर ने एक साक्षात्कार दिया था। इसमें अमर ने बताया कि श्रद्धा को फिल्म 'स्त्री' के लिए कैसे चुना गया। अमर ने कहा था, श्रद्धा और मैं एक बार विमान में यात्रा कर रहे थे। श्रद्धा जिस तरह से मुस्कुराती है, तो बिल्कुल स्त्री जैसी लगती है, जैसे कोई चुड़ैल। इस बयान के लिए श्रद्धा के फैन्स ने अमर को बुरी तरह ट्रोल किया था। श्रद्धा ने अमर के इस बयान को गलत बताया। परिणामस्वरूप अमर ने कार्यक्रम में सबके सामने श्रद्धा से माफी मांगी।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story

News Hub