बेटी सुहाना खान के साथ साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी पहुंचे शाहरुख खान
अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'डंकी' को लेकर फिर चर्चा में हैं। इस फिल्म से शाहरुख और उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। अगर यह फिल्म हिट हो जाती है तो यह साल 2023 में शाहरुख की लगातार तीसरी ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। शाहरुख खान अपनी बेटी के साथ अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की सफलता के लिए साईं बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचे।
यह पहली बार है कि शाहरुख ने राजकुमार हिरानी के निर्देशन में काम किया है। शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ शिरडी के साईं बाबा के दर्शन को पहुंचे हैं। शिरडी एयरपोर्ट पर शाहरुख का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शाहरुख सफेद शर्ट, जैकेट, टोपी पहने नजर आ रहे हैं। उनके साथ बेटी सुहाना और मैनेजर पूजा ददलानी भी हैं। शाहरुख की एंट्री होते ही फैंस चीयर करते नजर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म 'डंकी' की सफलता के लिए वैष्णोदेवी के दर्शन करने पहुंचे थे। अब किंग खान 'साईं बाबा' के दर्शन करने शिरडी पहुंचे।
फिल्म 'पठान' और 'जवान' की रिलीज से पहले भी शाहरुख खान ने वैष्णोदेवी के दर्शन किए थे। अब डंकी की रिलीज से पहले उन्होंने शिरडी के साईं बाबा के दर्शन भी किए। उनकी बेटी सुहाना खान भी अपनी पहली फिल्म 'द आर्चीज़' की सफलता का आनंद ले रही हैं।
फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान ने हार्डी का किरदार निभाया है। इसके साथ ही तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी भी हैं। फिल्म का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आया है और फैंस रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।