आखिरकार 61 घंटे बाद शुरू हुआ सोनू सूद का व्हाट्सअप
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सोनू सूद एक्टिंग के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच सोनू सूद का व्हाट्सएप अचानक बंद हो गया है। लगातार कोशिशों के बाद आखिरकार सोनू सूद का व्हाट्सएप करीब एक घंटे पहले शुरू हो गया और उन्होंने इस बारे में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी शेयर की है “अंततः व्हाट्सएप वापस आ गया है। मुझे 61 घंटों में 9483 संदेश मिले, धन्यवाद।”
उन्होंने इंस्टाग्राम, एक्स (ट्विटर) जैसे सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी शेयर कर इसकी शिकायत की है।सोनू सूद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें दिखाया गया है कि उनके अकाउंट से व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोनू सूद ने लिखा, “36 घंटे बाद भी मेरा अकाउंट बंद है। आपको इस पर काम करने की सख्त जरूरत है। जरूरतमंद लोग मुझ तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, कृपया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।
इसके बाद उन्होंने एक और स्टोरी शेयर की और लिखा, “व्हाट्सअप, व्हाट्सएप? 1000 से अधिक जरूरतमंद लोग मदद के लिए मुझसे संपर्क कर रहे हैं, कृपया इस पर तुरंत ध्यान दें, मेरा अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।” सोनू सूद ने दोनों स्टोरी पर व्हाट्सएप को टैग किया है, ताकि एक्टर की शिकायत सीधे कंपनी तक पहुंच सके। वह अपने सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया के जरिए कई जरूरतमंद लोग उनसे संपर्क करते हैं।
सोनू सूद फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘फतेह’ की तैयारी में जुटे हैं। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म से वह निर्देशन में डेब्यू करेंगे। इसमें जैकलीन फर्नांडीज और विजय राज भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ‘फतेह’ साइबर क्राइम की भयावहता पर आधारित फिल्म है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।