सोनाली बेंद्रे ने हरिद्वार में किया नए साल का स्वागत, बेटे के साथ तस्वीरें वायरल
हर तरफ नए साल का स्वागत किया जा रहा है। कोई यात्रा कर रहा है तो कोई अपने प्रियजनों के साथ नए साल की शुरुआत कर रहा है। बॉलीवुड अभिनेता भी अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल और बेटे के साथ हरिद्वार की धार्मिक यात्रा पर 2024 का स्वागत किया है।
नये साल की शुरुआत में सोनाली बेंद्रे अध्यात्म की ओर मुड़ गयी हैं। उन्होंने हरिद्वार में दर्शन, ई-रिक्शा सफारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। सोनाली ने इस फैमिली ट्रिप को खूब एन्जॉय किया है। पति गोल्डी बहल और बेटे रणवीर बहल के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनके पोस्ट से गंगा आरती, गंगा घाटों पर शांति की झलक देखी जा सकती है। सोनाली का बेटा रणवीर 18 साल का है। एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराते हुए दोनों की फोटो बेहद खूबसूरत है।
तस्वीरों को कैप्शन देते हुए सोनाली ने लिखा, “ई-रिक्शा, केबल कार की सवारी, गंगा आरती के खूबसूरत अनुभव के साथ हरिद्वार का सबसे खूबसूरत दिन। सोनाली की पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट किए नया साल शुभकामनाएं दी गई हैं। साथ ही उनकी फिटनेस की भी सराहना की गई है। इस उम्र में भी उनके फैंस उनकी खूबसूरती के कायल हैं। 48 साल की सोनाली के लिए बीच में काफी मुश्किल वक्त था जब वह कैंसर से जूझ रही थीं। उन्हें स्टेज 4 कैंसर का पता चला था। उन्होंने धैर्यपूर्वक वापसी की। आज वह अपने पति और बेटे के साथ जिंदगी का आनंद ले रही हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।