दूसरी बार मां बनेंगी स्मृति खन्ना, गर्भावस्था के चार महीने पूरे

दूसरी बार मां बनेंगी स्मृति खन्ना, गर्भावस्था के चार महीने पूरे
WhatsApp Channel Join Now
दूसरी बार मां बनेंगी स्मृति खन्ना, गर्भावस्था के चार महीने पूरे


‘मेरी आशिकी तुम से ही’ फेम एक्ट्रेस और लाइफस्टाइल इंफ्लूएंसर स्मृति खन्ना जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं। कुछ दिन पहले स्मृति और गौतम गुप्ता ने ये प्यारी खबर अपने फैंस के साथ शेयर की थी। स्मृति फिलहाल अपना प्रेग्नेंसी टाइम एन्जॉय कर रही हैं। स्मृति पहले भी गर्भपात जैसे दुख का सामना कर चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

स्मृति ने कहा, “मैंने गर्भावस्था के चार महीने पूरे कर लिए हैं और हाल ही में मैं अपने पांचवें महीने में हूं। यह मेरे जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। इंस्टाग्राम पर मेरी तस्वीरें देखकर लोग सोच सकते हैं कि मेरी जिंदगी खूबसूरत और परफेक्ट है। जब मैं अच्छी दिखती हूं तो मैं तुरंत फोटो क्लिक करती हूं। मैं खुशी के क्षणों को कैद करने की कोशिश करती हूं। मैं अपनी बेटी के लिए एक भाई या बहन चाहती हूं।”

वह आगे कहती हैं, “हमने सोचा कि अनायका और दूसरे बच्चे के बीच उम्र का अंतर ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसलिए हम बच्चे के लिए प्रयास कर रहे थे। मेरी पहली गर्भावस्था अच्छी रही। दूसरी गर्भावस्था बहुत कठिन थी। मैं गर्भवती हो गई लेकिन एक ही समय में गर्भपात हो गया।”

इसके बाद स्मृति और गौतम ने एक बार फिर माता-पिता बनने का फैसला किया। इस बार स्मृति गर्भवती हो गईं लेकिन उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर का पता चला। इस कारण उन्हें हर दिन कई दवाएं, स्टेरॉयड लेने पड़ते थे, जिसके कारण उनका वजन काफी बढ़ गया। उसकी गर्भावस्था के पहले 3 महीनों को बहुत जोखिम भरा और चिंताजनक था। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्हें ब्लीडिंग की भी समस्या होने लगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टर की सलाह पर 3-4 दिनों तक बेड रेस्ट करने के बाद उनकी समस्या ठीक हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story