मशहूर सिंगर हनी सिंह पहुंचे पतंजलि योगपीठ

WhatsApp Channel Join Now
मशहूर सिंगर हनी सिंह पहुंचे पतंजलि योगपीठ


मशहूर सिंगर हनी सिंह पहुंचे पतंजलि योगपीठ


हरिद्वार, 15 अक्टूबर (हि.स.)। मशहूर रैपर-सिंगर हनी सिंह मंगलवार को पतंजलि योगपीठ पहुंचे। यहां उन्होंने पतंजलि योगपीठ के अध्यक्ष स्वामी रामदेव तथा महामंत्री आचार्य बालकृष्ण से आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि हनी सिंह संगीत की दुनिया में बड़ा नाम हैं। उन्होंने भारतीय संगीत को नए आयाम दिए हैं। स्वामी ने कहा कि तनाव व अवसाद में संगीत औषधि के समान है।

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि रैप तथा पॉप सिंगर के तौर पर पहले विदेशी गायकों को ही पहचान मिलती थी। हनी सिंह ने रैपर के तौर पर भारतीय संगीत को नई पहचान दी है।

इस अवसर पर हनी सिंह ने पतंजलि द्वारा संचालित विविध गतिविधियों का अवलोकन किया और स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संगीत व गायन एक कला है जिसको आज आजीविका के मुख्य साधन के रूप में भी देखा जाता है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि पतंजलि विश्वविद्यालय में संगीत को प्रमुखता के साथ पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है तथा पतंजलि गुरुकुलम् व आचार्यकुलम् में विद्यार्थियों को भी संगीत का अभ्यास कराया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story