सिंगर आतिफ असलम ने सोशल मीडिया पर दिखाई बेटी की पहली झलक
बॉलीवुड गानों से लोकप्रियता हासिल करने वाले आतिफ असलम के फैंस सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं। आतिफ की पत्नी सारा ने 23 मार्च को एक प्यारे से बच्चे को जन्म दिया और आतिफ ने पिता बनने की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की। आतिफ अपनी प्यारी बेटी का पहला जन्मदिन हाल ही में मनाया और पहली बार आतिफ ने अपनी बेटी हलीमा की तस्वीर शेयर की है।
आतिफ असलम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। ठीक एक साल बाद उन्होंने पहली बार हलीमा का चेहरा दुनिया के सामने लाया है। पहली फोटो में बाबा आतिफ हलीमा के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में हलीमा सफेद फ्रॉक में बेहद प्यारी लग रही हैं। आतिफ की बेटी की क्यूट फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस पोस्ट पर आतिफ के कई फैंस ने प्रतिक्रिया दी है।
आतिफ असलम की निजी जिंदगी की बात करें तो आतिफ ने 2013 में लाहौर में सारा से शादी की थी। उनके दो बेटे अब्दुल और आर्यन हैं और हलीना उनकी तीसरी संतान है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।