'सिहरन' ने वापस जगाई दहशत, बड़े पर्दे पर जीवंत हुई 'चोटी कटवा चुड़ैल' की लोककथा

WhatsApp Channel Join Now
'सिहरन' ने वापस जगाई दहशत, बड़े पर्दे पर जीवंत हुई 'चोटी कटवा चुड़ैल' की लोककथा


'सिहरन' ने वापस जगाई दहशत, बड़े पर्दे पर जीवंत हुई 'चोटी कटवा चुड़ैल' की लोककथा


ओम शिवाय फिल्म्स ने अपनी आगामी हॉरर-कॉमेडी 'सिहरन' का आधिकारिक ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जिसने रिलीज से पहले ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। मनीष कुमार वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 12 दिसंबर 2025 को पैन-इंडिया रिलीज़ होगी। 'चोटी कटवा चुड़ैल' अब सिनेमा हॉल में आ रही है जैसी अनोखी टैगलाइन के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना अपने आप में एक बड़ा मील का पत्थर बन गया है।

हॉरर, हास्य और सस्पेंस के ज़बरदस्त मिश्रण से सजी यह फिल्म उन वास्तविक 'चोटी कटवा' घटनाओं से प्रेरित है, जिनके कारण एक समय देशभर में दहशत फैल गई थी। निर्देशक वर्मा ने इसे अपने करियर की सबसे खास फिल्म बताते हुए कहा है कि यह केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक गहरा सामाजिक संदेश भी देती है। फिल्म महिलाओं के शोषण, भेदभाव और असमानता जैसे मुद्दों को भी उजागर करती है।

निर्माता हरि नारायण चौरसिया के अनुसार, 'सिहरन' की सबसे बड़ी खासियत है इसमें पान की खेती और इससे जुड़े उद्योग का विस्तृत चित्रण, जिसे भारतीय सिनेमा में पहली बार इतने विस्तार से दिखाया गया है। फिल्म यह भी दिखाती है कि कैसे ग्रामीण किसानों का छोटे स्तर पर शोषण होता है। मध्य प्रदेश के खूबसूरत छतरपुर और सतना जिलों में शूट की गई यह फिल्म अपनी लोकेशन के कारण भी अनोखी बनती है।

फिल्म में आराधना सचान और अभिषेक शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। इनके साथ जितेंद्र सिंह, मधु श्री, सत्यम शुक्ला (विलेन), के.एल. रंधावा, विजय मानवकर, नीरज सिंह राजपूत और अन्य कलाकार शामिल हैं। वहीं मुश्ताक खान, जूनियर महमूद और दुर्गेश कुमार जैसे अनुभवी कलाकार कॉमेडी का तड़का लगाते हैं। हरि नारायण द्वारा निर्मित 'सिहरन' एक साफ-सुथरी पारिवारिक हॉरर-कॉमेडी का वादा करती है। फिल्म को पिकल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ करेगी। कंपनी के समीर दीक्षित और ऋषिकेश भिरांगी के अनुसार, यह एक अद्भुत और अनोखा सिनेमाई अनुभव होगा।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story