घुंघराले बालों की वजह से ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे सिद्धांत चतुर्वेदी

घुंघराले बालों की वजह से ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे सिद्धांत चतुर्वेदी
WhatsApp Channel Join Now
घुंघराले बालों की वजह से ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे सिद्धांत चतुर्वेदी


घुंघराले बालों की वजह से ऑडिशन में रिजेक्ट हुए थे सिद्धांत चतुर्वेदी


फिल्म 'गली बॉय' से एक लोकप्रिय हुए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने थोड़े ही समय में बॉलीवुड में अपनी सही जगह बना ली है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने फिल्मी सफर पर बात की। इस बार बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने घुंघराले बालों की वजह से कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल में अक्सर उनके दोस्त उन्हें इन बालों की वजह से चिढ़ाते थे।

सिद्धांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने अपने ऑडिशन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। एक फिल्म के लिए सिद्धांत ऑडिशन के लिए गए। हालांकि, उनके घुंघराले बालों की वजह से उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। सिद्धांत ने कहा कि मैंने अपनी प्रतिभा के दम पर ऑडिशन के अंतिम दौर में जगह बनाई लेकिन उन्होंने केवल मेरे लुक के आधार पर मुझे अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, ''आपके घुंघराले बाल इस भूमिका के लिए उपयुक्त नहीं हैं। इसलिए हमें लगता है कि आपको कुछ समय बाद फिर से प्रयास करना चाहिए।'' सिद्धांत ने कहा, वह पहले व्यक्ति नहीं थे, जिन्होंने मेरे बालों के कारण मुझे अस्वीकार कर दिया था। मैंने स्कूली दिनों में भी इसका सामना किया है।

सिद्धांत ने कहा कि यहां तक कि स्कूल में भी, मुझे अक्सर मेरे घुंघराले बालों के लिए बच्चे चिढ़ाते थे। इसलिए बचपन से ही मुझे लोगों के तानें सुनने की आदत थी। सिद्धांत ने अपनी प्रतिभा के दम पर कला जगत में अपनी सही जगह बना ली है। वह हाल ही में फिल्म 'खो गए हम कहाँ' में नजर आए। इसके बाद वह फिल्म 'युधरा' में नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story