आईपीएल मैच में अपनी हमशक्ल को देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो

आईपीएल मैच में अपनी हमशक्ल को देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो
WhatsApp Channel Join Now
आईपीएल मैच में अपनी हमशक्ल को देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो


आईपीएल मैच में अपनी हमशक्ल को देख हैरान हुईं श्रद्धा कपूर, एक्ट्रेस ने शेयर की फोटो


इस समय आईपीएल काे लेकर क्रिकेट प्रमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। आजकल मैच के बाद स्टेडियम में आने वाली खूबसूरत लड़कियों पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं। कैमरा लगातार उन पर घूमता रहता है। कई लड़कियां रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन जाती हैं। शनिवार रात को ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में एक ऐसी ही लड़की की फोटो अब वायरल हो रही है। उनका चेहरा बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर से काफी मिलता-जुलता है। वही एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस लड़की की एक फोटो शेयर की है।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच के दौरान मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। इस मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल और उसकी क्यूट स्माइल ने सभी का ध्यान खींचा। सफेद कुर्ती में लड़की बेहद खूबसूरत लग रही थी। दर्शक उनकी मुस्कान के दीवाने हो गए। कई लोगों ने इस वायरल लड़की की तुलना श्रद्धा कपूर से की। फिर श्रद्धा कपूर ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस वायरल लड़की की फोटो शेयर की और मजाक करते हुए लिखा, ''ओह, यह मैं हूं!''

श्रद्धा कपूर की तरह दिखने वाली इस मिस्ट्री गर्ल का नाम प्रगति नागपाल है। उनके सोशल मीडिया से पता चलता है कि वह एक प्रोफेशनल सिंगर हैं। 4 अप्रैल 2024 को उनका पहला गाना ''यूज़लेस भावरा'' आया। उन्होंने दिल्ली के विश्व विद्यालय में भी प्रदर्शन किया है। प्रगति के इंस्टाग्राम पर 160k फॉलोअर्स हैं। अब वायरल होने के बाद उनके फैंस की संख्या बढ़ती जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story