श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर अपने लिए खरीदी नई कार लेम्बोर्गिनी
दशहरे के मौके पर कई सेलिब्रिटीज ने नई घोषणाएं कीं। किसी ने आने वाली फिल्म का पोस्टर दिखाया तो किसी ने बताया कि उन्होंने नया घर खरीदा है। श्रद्धा कपूर ने दशहरे के मौके पर एक लग्जरी कार खरीदकर खुद को खास तोहफा दिया है। कार के शोरूम ने श्रद्धा की कार खरीदते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं हैं।
कार शोरूम ऑटोमोबाइल अर्देंट इंडिया ने अपने पोस्ट के जरिए श्रद्धा की नई लेम्बोर्गिनी खरीदने की खबर शेयर की है। उन्होंने शोरूम से श्रद्धा की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कोई अलग नहीं, श्रद्धा कपूर ने हाल ही में एक ह्यूराकन टेक्निका खरीदी है। वह भले ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्री न हों, लेकिन श्रद्धा उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो सबसे अलग दिखती हैं और अब उन्हें रोसो एंटेरोस लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन टेक्निका को घर ले जाते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है।
इन तस्वीरों में श्रद्धा की लेम्बोर्गिनी लाल रंग की है और वह अपनी नई कार के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। श्रद्धा की कार की कीमत 4.04 करोड़ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रद्धा ने इससे पहले बीएमडब्ल्यू 7 खरीदी थी, जिसकी कीमत 2.46 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही उनके पास मर्सिडीज बेंज जीएलई कार भी है, जिसकी कीमत 1.01 करोड़ रुपये है। अब उनके पास इन कारों में लेम्बोर्गिनी भी शामिल हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।