सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' की शूटिंग हुई शुरू, अगले साल ईद पर रिलीज होगी

सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' की शूटिंग हुई शुरू, अगले साल ईद पर रिलीज होगी
WhatsApp Channel Join Now
सलमान खान स्टारर 'सिकंदर' की शूटिंग हुई शुरू, अगले साल ईद पर रिलीज होगी


सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला की मच अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसका डायरेक्शन एआर मुरुगडोस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई, जहां टीम सलमान खान एक रोमांचक मिड एयर एक्शन सीक्वेंस शूट करेगी। यह एक्शन पैक्ड फिल्म ईद के मौके पर 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी।

साजिद नाडियाडवाला ने मार्च में अपनी अब तक की सबसे बड़े कोलैबोरेशन यानी सलमान खान के साथ सिकंदर की ऑफिशियल अनाउंस की। इसके बाद उन्होंने फीमेल लीड के रूप में रश्मिका मंदाना को कास्ट करने की घोषणा की और इस तरह से ‘सिकंदर’ देश भर के टैलेंट को साथ लाते हुए एक सच्ची पैन इंडिया फिल्म का रूप लेती है।

‘सिकंदर’ सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की 2014 की ईद ब्लॉकबस्टर ‘किक’ के बाद फिर से एक साथ वापसी है। शेयर की गई तस्वीर में सलमान, साजिद और मुरुगडोस को सेट पर हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन द्वारा प्रोड्यूस, सिकंदर को एआर मुरुगडोस डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story