अजय देवगन मुंबई रवाना, फैन्स की उमड़ी भीड़ : खींवसर में की फिल्म रेड 2 की शूटिंग

अजय देवगन मुंबई रवाना, फैन्स की उमड़ी भीड़ : खींवसर में की फिल्म रेड 2 की शूटिंग
WhatsApp Channel Join Now
अजय देवगन मुंबई रवाना, फैन्स की उमड़ी भीड़ : खींवसर में की फिल्म रेड 2 की शूटिंग


जोधपुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। फिल्म अभिनेता अजय देवगन मंगलवार को जोधपुर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुए। देवगन अपनी आगामी फिल्म रेड 2 की शूटिंग के लिए गत तीस मार्च को यहां आए थे। शूटिंग पूरी कर वे जोधपुर एयरपोर्ट से रवाना हुए। फिल्म की शूटिंग खींवसर फोर्ट और उसके आसपास की गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर कई प्रशंसक भी जमा हो गए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने का प्रयास करने लगे। इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली, मुंबई, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि फिल्म का मुहूर्त शॉट जनवरी की शुरुआत में मुंबई में हो चुका है। इस बार अजय देवगन के साथ फिल्म में अभिनेत्री वाणी कपूर, रितेश देशमुख, साउथ के स्टार रवि तेजा और रजत कपूर जैसे स्टार दिखेंगे। फिल्म की उत्तरप्रदेश के मथुरा, लखनऊ में भी शूटिंग हो चुकी हैं। पहली वाली रेड एलियाना डिक्रू नजर आई थीं लेकिन इसमें वाणी कपूर अजय के अपोजिट रहेंगी। इसके अलावा रितेश देशमुख भी फिल्म का हिस्सा होंगे। अजय इस बार भी इनकम टैक्स अफसर अभय पटनायक का किरदार जीवंत करेंगे। रितेश देशमुख एक बार फिर बड़े पर्दे पर विलेन के किरदार में नजर आएंगे। निर्देशन की जिम्मेदारी राजकुमार गुप्ता के कंधों पर होगी। वहीं दिग्गज अभिनेता व निर्देशक रजत कपूर भी फिल्म में नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story