राजकुमार राव के साथ फिल्म में आएंगी नजर तृप्ति डिमरी

WhatsApp Channel Join Now
राजकुमार राव के साथ फिल्म में आएंगी नजर तृप्ति डिमरी


अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म 'एनिमल' से दर्शकों को प्रभावित किया। इस फिल्म के बाद उन्हें 'भाभी-2' से पहचान मिली। देखते देखते तृप्ति डिमरी के पास फिल्मों की कतार लग गई। उन्होंने विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज' रिलीज की थी। तो अब राजकुमार राव के साथ उनका 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' रिलीज होने जा रही है। हाल ही में इस फिल्म से उनका एक डांस वीडियो वायरल हुआ है।

तृप्ति डिमरी का डांस नंबर अभी तक रिलीज नहीं हुआ। आगामी 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' में उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ है। इसमें भी उनका बोल्ड अवतार नजर आया। वायरल वीडियो में नेवी ब्लू टू पीस में वह काफी हॉट और बोल्ड लग रही हैं। वह गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

तृप्ति डिमरी 'एनिमल पार्क', 'भूलभुलैया-2', 'धड़क-2' में भी नजर आएंगी। इसके अलावा वह 'आशिकी-3' के लिए भी बातचीत कर रही हैं। तृप्ति ने एनिमल से पहले फिल्म 'काला', लैला मजनू', 'बुलबुल' में भी काम किया है। इसमें भी उनका रोल काफी पॉपुलर रहा था

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story