सोनाक्षी-जहीर की शादी को लेकर बोले शॉटगन
ऐसी अफवाह है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपने बॉयफ्रेंड और अभिनेता जहीर इकबाल से शादी करने वाली हैं। कहा जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को मुंबई में जहीर के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। दिग्गज अभिनेता और नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से बेटी की शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सोनाक्षी ने उन्हें कुछ नहीं बताया है।
“मैं इस समय दिल्ली में हूं। मैं चुनाव परिणाम के बाद यहां आया हूं।'' मैंने अपनी बेटी की योजनाओं के बारे में बात नहीं की है। तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी करने जा रही है? इसका उत्तर यह है कि उसने मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं बताया है। मैं भी उतना ही जानता हूं जितना मीडिया में मैंने पढ़ा है। यदि वह मुझ पर और मेरी पत्नी पर भरोसा करती है तो हम जोड़े को आशीर्वाद देंगे। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'वह हमेशा खुश रहें। विश्वास है कि सोनाक्षी अपने लिए सही फैसला लेंगी।'
उन्होंने कहा कि 'हमें अपनी बेटी के फैसले पर पूरा भरोसा है। वह कभी भी कोई गैरकानूनी या गलत फैसला नहीं लेगी। एक वयस्क के रूप में अपने फैसले खुद लेने का अधिकार रखती है। जब भी मेरी बेटी की शादी होगी, मैं यह कहना चाहूंगा कि मैं बारात के ठीक सामने नाचना चाहूंगा।'
उन्होंने आगे कहा, 'सोनाक्षी की शादी की खबर सामने आने के बाद कई लोग फोन कर रहे हैं, लेकिन मुझे शादी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। मेरे करीबी लोग मुझसे शादी के बारे में पूछ रहे हैं कि मुझे इस कथित शादी के बारे में क्यों नहीं पता और मीडिया को इसके बारे में पता है। इस बारे में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि आजकल के बच्चे अपने माता-पिता की इजाजत नहीं लेते, बल्कि उन्हें बता देते हैं। हम भी इसी का इंतजार कर रहे हैं।'
रिपोट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर मुंबई में शादी करने जा रहे हैं। दोनों पिछले कुछ समय से शादी की तैयारी कर रहे हैं। हालाँकि, हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के कारण उन्होंने अपनी योजनाएँ स्थगित कर दीं। सोनाक्षी के पिता, अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।