प्रदर्शन से पहले ही 'डंकी' ने रचा इतिहास

प्रदर्शन से पहले ही 'डंकी' ने रचा इतिहास
WhatsApp Channel Join Now
प्रदर्शन से पहले ही 'डंकी' ने रचा इतिहास


बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान', 'जवान' के बाद अब 'डंकी' जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाली है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्की कौशल अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म 'डंकी' का टीजर, ट्रेलर और दो गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। ऐसे में शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।

फिल्म की एडवांस बुकिंग हाल ही में शुरू हो गई है और लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। चूंकि फिल्म को कई उत्तरी राज्यों में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स मिली हैं, ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म वहां अच्छी कमाई करेगी। शाहरुख खान की 'डंकी' का मुंबई में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

किंग खान के फैन्स फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिए फाइट करते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक खबर सामने आई है। फिल्म इतिहास में पहली बार किंग खान की 'डंकी' को मुंबई में पहला सुबह का शो मिला है। 'डंकी' का पहला शो मुंबई के पुराने और मशहूर मूवी थिएटर 'गेटी-गैलेक्सी' में सुबह 5:55 बजे शुरू होगा। 'पठान', 'जवान' के बाद अब 'डंकी' के लिए इस थिएटर ने इतनी सुबह शो आयोजित करने का रिकॉर्ड बनाया है।

शाहरुख खान के एक फैन पेज ने ये खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। शाहरुख की इस फिल्म के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं और दर्शकों को भरोसा है कि यह फिल्म भी उनकी बाकी दोनों फिल्मों की तरह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेगी। 'डंकी' 21 दिसंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही प्रभाष की 'सालार' भी रिलीज होने वाली है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story