मुकेश खन्ना का 'शक्तिमान' वापस, ट्राेल हुए बुजुर्ग एक्टर 

WhatsApp Channel Join Now


मुकेश खन्ना का 'शक्तिमान' वापस, ट्राेल हुए बुजुर्ग एक्टर 


एक्टर मुकेश खन्ना को 'शक्तिमान' के नाम से जाना जाता है। अब 19 साल बाद वे फिर वापस उसी गेटअप में आ रहे हैं। 'शक्तिमान' एक बार फिर दर्शकों के बीच आ रहा है। 66 साल की उम्र में मुकेश खन्ना शक्तिमान बनकर दर्शकों के सामने आए हैं, लेकिन उन्हें देखकर नेटिजेंस ने उनका मजाक उड़ाया है। उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

दो दिन पहले ही मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान रिटर्न्स' की घोषणा की थी। उन्होंने कुछ साल पहले फैंस से वादा किया था कि 'शक्तिमान' सीरियल या फिल्म के रूप में वापस आएगा। पहले चर्चा थी कि रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाएंगे, लेकिन वो मुकेश खन्ना ही थे जिन्होंने उनका विरोध किया था। अब वे खुद उस रूप में सामने आये हैं, लेकिन उन्हें देखकर फैंस ने भद्दे कमेंट्स किए हैं। उनके बड़े, फूले हुए पेट को देखकर नेटिज़न्स ने उनका मज़ाक उड़ाया है। इस उम्र में मुकेश खन्ना का शक्तिमान बनकर वापसी करना एक चुनौतीपूर्ण कदम हो सकता है, क्योंकि उनका लुक पहले जैसा नहीं है। हालांकि, सोशल मीडिया पर कई लोग उनकी वापसी का मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। यह आजकल एक सामान्य सी बात हो गई है, जहां लोग किसी भी बदलाव, खासकर जब कोई पुराना सितारा वापसी करता है तो सोशल मीडिया पर आलोचना करते हैं। वर्ष 1997 में आया 'शक्तिमान' बच्चों के बीच लोकप्रिय सीरियल था। यह सीरीज लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हुई थी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Share this story