शाहरुख, अक्षय, अजय देवगन नहीं निभा पाएंगे 'शक्तिमान' का किरदार: मुकेश खन्ना

शाहरुख, अक्षय, अजय देवगन नहीं निभा पाएंगे 'शक्तिमान' का किरदार: मुकेश खन्ना
WhatsApp Channel Join Now
शाहरुख, अक्षय, अजय देवगन नहीं निभा पाएंगे 'शक्तिमान' का किरदार: मुकेश खन्ना


शाहरुख, अक्षय, अजय देवगन नहीं निभा पाएंगे 'शक्तिमान' का किरदार: मुकेश खन्ना


एक समय दूरदर्शन पर पॉपुलर धारावाहिक 'शक्तिमान' आज भी दर्शकों को याद है। 90 के दशक में इस धारावाहिक में एक्टर मुकेश खन्ना ने शक्तिमान का किरदार निभाया था। 'शक्तिमान' को लेकर एक फिल्म इस साल की शुरुआत में बड़े पर्दे पर आने की घोषणा की गई थी। खबर है कि बड़े बजट की इस फिल्म में रणवीर सिंह एक सुपरहीरो के रूप में दिखेंगे। हालांकि इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर मुकेश खन्ना के नाराज होने की बात भी सामने आई थी।

हाल ही में एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि 'यह पहली बार नहीं है कि किसी फिल्म की कास्टिंग को लेकर अफवाहें सोशल मीडिया पर आई हैं। मैं मौजूदा अटकलों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन या टाइगर श्रॉफ में से कोई भी शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकता। क्योंकि शक्तिमान को जो चेहरा चाहिए वो इनमें से किसी के पास नहीं है। खन्ना के मुताबिक इस रोल के लिए किसी नए एक्टर को कास्ट किया जाना चाहिए। यदि आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि एक नया व्यक्ति होना चाहिए।

धारावाहिक शक्तिमान की सफलता के बाद मुकेश खन्ना ने इस किरदार पर आधारित दूसरे शो के लिए स्टार इंडिया से संपर्क किया था, लेकिन यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म की कहानी पर अभी काम शुरू नहीं हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि शक्तिमान एक पौराणिक कहानी है।

उल्लेखनीय है कि सोनी पिक्चर्स इंडिया ने वर्ष 2022 में शक्तिमान पर आधारित एक फिल्म की घोषणा की गई। फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अभी जारी नहीं की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story