रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई शाहरुख खान की नई फिल्म 'डंकी'
वर्ष 2023 में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में पायरेसी का शिकार हो हुई हैं। इस साल में अब तक 'द केरला स्टोरी', 'पठान', 'जवान', 'गदर-2' समेत कई बड़ी फिल्में रिलीज होते ही लीक हो चुकी हैं। इसके बाद भी इन फिल्मों की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। लीक होने वाली फिल्माें की सूची में शाहरुख खान की नई फिल्म 'डंकी' का भी नाम जुड़ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' रिलीज होते ही एचडी प्रिंट में कई ऑनलाइन साइट्स पर लीक हो गई है। माना जा रहा है कि फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से 'डंकी' की कमाई पर असर पड़ सकता है। इससे पहले भी कई फिल्में लीक हो चुकी हैं, लेकिन उनका फिल्मों की कमाई पर कोई खास असर नहीं पड़ा था। अब देखना होगा कि फिल्म 'डंकी' पर इसका कितना असर पड़ता है।
'सैक्निल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया है। शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' को राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में शाहरुख ने ''हार्डी'' का किरदार निभाया है। इस फिल्म में शाहरुख के अलावा विक्की कौशल, तापसी पन्नू, विक्रम कोचर, बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में है। 'डंकी' में शाहरुख के साथ विक्की के रोल की भी खूब तारीफ हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।