4 साल बड़े ब्रेक पर बोले शाहरुख खान
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख को किंग खान के नाम से जाना जाता है। उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जीरो 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह असफल रही। इस फिल्म की रिलीज के बाद शाहरुख खान करीब चार साल तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए। उस समय कहा गया था कि जीरो की असफलता के कारण शाहरुख खान ने अभिनय से संन्यास ले लिया है। अपने ब्रेक पर उस समय शाहरुख ने कोई टिप्पणी नहीं की। अब करीब चार साल बाद शाहरुख ने अपने ब्रेक लेने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
शाहरुख ने क्यों लिया ब्रेक?
शाहरुख ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में शाहरुख खान ने कहा कि उनके ब्रेक लेने के फैसले का फिल्म की असफलता से कोई लेना-देना नहीं है। अपनी फिल्मों के चुनाव में बात करते हुए शाहरुख ने कहा कि मैं इसे कमर्शियल सिनेमा के पैरामीटर पर जितना हो सके विविध बनाने की कोशिश करता हूं। उसके साथ, यह गीत, नृत्य, झगड़े और भावनाएं होनी चाहिए, लेकिन फिर भी मैं कहने की कोशिश करता हूं कि क्या हम कुछ नया कह सकते हैं? इसलिए मैं जो भी फिल्में करता हूं, चाहे वह जब हैरी मेट सेजल हो या जीरो या फैन, उनमें वे फिल्में शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। शाहरुख ने कहा कि मुझे यह फिल्म जितनी दिलचस्प लगी, उतनी ही पसंद भी आई।
अपने ब्रेक के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा, 'यह जीरो की असफलता की वजह से नहीं है। मैंने हमेशा कहा है कि जिस दिन मेरा सुबह उठने और शूटिंग पर जाने करने का मन नहीं करता, मैं काम नहीं करता हूं। फिल्म की असफलता के कारण नहीं। दरअसल, मुझे यह फिल्म जनवरी में करनी थी और वह दिसंबर में थी। ये मेरे लिए बहुत अनप्रोफेशनल था। मैं एक दिन उठा और कहा कि मैं इस फिल्म की शूटिंग नहीं करना चाहता।'
एक साल का ब्रेक लिया
शाहरुख ने आगे कहा कि उन्होंने एक साल का ब्रेक लेने का फैसला किया है। शाहरुख ने फिल्म के प्रोड्यूसर से कहा कि वह उनकी फिल्म नहीं कर पाएंगे। क्योंकि वह एक साल तक काम नहीं करना चाहते थे। इस पर प्रोड्यूसर ने कहा कि यह संभव नहीं है कि आप एक साल के लिए ब्रेक ले रहे हैं, आप एक मिनट के लिए भी खाली नहीं बैठे हैं, इसलिए अगर आपको फिल्म पसंद नहीं है तो ना कह दीजिए, लेकिन यह मत कहिए कि आप छुट्टी ले रहे हैं। डेढ़ साल बाद उसी प्रोड्यूसर ने दोबारा शाहरुख खान को फोन किया और कहा, मैं बहुत हैरान हूं कि आप असल में काम नहीं कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे / सुनील सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।