ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होगी शाहरुख खान की 'जवान'

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होगी शाहरुख खान की 'जवान'


ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होगी शाहरुख खान की 'जवान'


शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ इस वक्त काफी सुर्खियों में है। 7 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने कमाई के मामले में भी कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एटली ने फिल्म जवान को ऑस्कर के लिए भेजने की इच्छा भी जताई।

एटली ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “2020 में मैंने शाहरुख को जूम कॉल के जरिए फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, लेकिन उस वक्त लॉकडाउन था। एटली ने कहा, “मैं जवान को ऑस्कर में ले जाना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि शाहरुख खान ये इंटरव्यू देखें। मैं शाहरुख को फोन करने जा रहा हूं और उनसे इस फिल्म को ऑस्कर के लिए भेजने का अनुरोध करूंगा।”

‘जवान’ की कमाई की बात करें, तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े तक पहुंच जाएगी। फिल्म ने 12 दिनों में 493 करोड़ की कमाई कर ली है। यह फिल्म इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story