माता-पिता बने रणवीर-दीपिका से मिलने अस्पताल पहुंचे शाहरुख खान, सामने आया वीडियो
गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्रशंसकों को अच्छी खबर दी। दीपिका ने 8 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया। फैंस उनकी बेटी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। रणवीर-दीपिका से मिलने अस्पताल पहुंच गये शाहरुख खान। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दीपिका और उनकी बेटी से अस्पताल में मिलने गए शाहरुख खान का रिलायंस हॉस्पिटल के बाहर का वीडियो सामने आया है। गुरुवार देर रात शाहरुख ने अस्पताल जाकर दीपिका से मुलाकात की। शाहरुख के इस वीडियो को पैपराजी को इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इससे पहले शाहरुख दीपिका-रणवीर, मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी से मिलने अस्पताल भी गए थे।
कुछ महीने पहले दीपिका और रणवीर ने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। अब वे माता-पिता हैं। दीपिका और रणवीर 2018 में शादी के बंधन में बंधे। शादी के छह साल बाद उनकी जिंदगी में एक नन्हीं बेटी का आगमन हुआ है। फैंस भी इस बात से खुश हैं कि रणवीर-दीपिका माता-पिता बन गए हैं।
--------------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।