'जबतक तुम्हारा बाप जिंदा है..', पत्नी गौरी व बच्चों को शाहरुख खान का खास मैसेज

'जबतक तुम्हारा बाप जिंदा है..', पत्नी गौरी व बच्चों को शाहरुख खान का खास मैसेज
WhatsApp Channel Join Now
'जबतक तुम्हारा बाप जिंदा है..', पत्नी गौरी व बच्चों को शाहरुख खान का खास मैसेज


शाहरुख खान ने 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी लगातार तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों से साल 2023 को यादगार बनाया। किंग खान ने पिछले साल जनवरी में चार साल के ब्रेक के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की थी। जैसा कि पिछले साल उनकी तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया था, इस समय शाहरुख खान सभी जगह छाए हुए हैं।

प्रतिष्ठित 'दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड' पाने के बाद अब शाहरुख खान को 'जी सिने अवॉर्ड्स' में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड जीतने के बाद शाहरुख ने मंच से अपने परिवार को खास संदेश दिया। किंग खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने अपने संदेश में कहा, 'मैं यह पुरस्कार अपने बेटे आर्यन, सुहाना, अबराम और पत्नी गौरी को समर्पित करता हूं। याद रखना जब तक तुम्हारा बाप जिंदा है तब तक एंटरटेनमेंट जिंदा है।'

शाहरुख खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक्टर के काम की बात करें तो एक्टर जल्द ही 'पठान 2' की शूटिंग शुरू करेंगे। इसके अलावा सुहाना की फिल्म में किंग खान गेस्ट स्टार के तौर पर नजर आएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story