छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे शाहिद कपूर
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ''तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इंडस्ट्री को कबीर सिंह, पद्मावत, जर्सी और हैदर जैसी शानदार फिल्में देने वाले एक्टर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। कहा जा रहा है कि शाहिद कपूर जल्द ही एक बड़ा ऐतिहासिक प्रोजेक्ट साइन कर सकते हैं। शाहिद कपूर पहले ही जैकी और वासु भगनानी के साथ एक मेगा बजट फिल्म साइन कर चुके हैं। इसी बीच इस पीरियड ड्रामा फिल्म के बारे में जानकारी सामने आई है। इस फिल्म में एक्टर छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाते नजर आएंगे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद कपूर इस वक्त ओएमजी 2 के मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित होने वाली है। इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे करेंगे। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''शाहिद कपूर और अश्विन पिछले कुछ समय से छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा है और चीजें योजना के मुताबिक आगे बढ़ रही हैं।'' हैं।''
फिलहाल, अभिनेता शाहिद और निर्माता इस प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त निर्देशक की तलाश में हैं लेकिन अमित राय से कई बातचीत के बाद शाहिद कपूर को लगता है कि भारतीय इतिहास की इस महाकाव्य कहानी को बताना उनके लिए सही रहेगा। फिल्म एक बार फिर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन और उनकी वीरता की महाकाव्य कहानी को अनोखे अंदाज में बयां करेगी और वर्तमान में निर्माता फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू करने के लिए शीर्ष स्टूडियो के साथ बातचीत कर रहे हैं।
इस रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शाहिद कपूर फिल्म पर काम करने के लिए राजी हो गए हैं, लेकिन सभी कागजी कार्रवाई और घोषणाएं स्टूडियो के प्रोजेक्ट में शामिल होने के बाद की जाएंगी। निर्माता वर्तमान में कई शीर्ष स्तरों के साथ बातचीत कर रहे हैं। स्टूडियो और फाइनेंसरों से बात हो रही है। यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म हो सकती है। हालांकि फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन खबर है कि कागजी कार्रवाई पूरी होने तक नाम भी फाइनल हो जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।