करीना कपूर के सामने हुआ फिल्म 'शाहिद' का जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

WhatsApp Channel Join Now
करीना कपूर के सामने हुआ फिल्म 'शाहिद' का जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन


करीना कपूर के सामने हुआ फिल्म 'शाहिद' का जिक्र, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन


बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 3 सितंबर को रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म का प्रमोशन कर रहीं करीना कपूर से जब डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म 'शाहिद' का जिक्र हुआ तो उनके रिएक्शन ने सभी का ध्यान खींचा और ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।

हंसला महका के निर्देशन में बनी फिल्म 'शाहिद' 2012 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता और वकील शाहिद आजमी पर आधारित है। फिल्म में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का जिक्र करते हुए पत्रकार ने हंसल मेहता से सवाल करते हुए कहा, 'हमने आपका ट्रैक रिकॉर्ड देखा है, आपने 'शाहिद' जैसी फिल्म बनाई है, जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता। अब जब यह एक मर्डर मिस्ट्री (बकिंघम मर्डर) है तो इसमें एक संवेदनशील मुद्दा भी जुड़ गया है। इसलिए मैंने शाहिद का जिक्र किया तो इन दोनों फिल्मों का निर्देशन करना कितना मुश्किल था?' यह सुनकर करीना कपूर ने अपनी आखों से अजीब सा रिएक्शन दिया।

करीना का रिएक्शन देख और पत्रकार का सवाल सुनकर उस ऑडिटोरियम में मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। अब करीना कपूर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके इस मजेदार रिएक्शन ने वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। वीडियो पर नेटिजेंस ने कमेंट करते हुए तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक नेटिजन ने कहा, 'हमारे दुख को छिपाने के लिए ऐसी नकली मुस्कान दी जाती है।' एक अन्य नेटिजन ने कहा, 'शाहिद का नाम सुनते ही उनके चेहरे के भाव बदल गए।' एक तीसरे नेटिजन ने कहा, 'जैसे ही इसका जिक्र हुआ, वह असहज हो गईं।' एक अन्य नेटिजन ने कहा, 'शाहिद का जिक्र करने के बाद उसने मुस्कुराते हुए सभी को जवाब दिया।'

-----------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story