शाहिद कपूर ने विराट कोहली की नकल करते हुए बनाया वीडियो

शाहिद कपूर ने विराट कोहली की नकल करते हुए बनाया वीडियो
WhatsApp Channel Join Now
शाहिद कपूर ने विराट कोहली की नकल करते हुए बनाया वीडियो


एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ''तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच शाहिद कपूर और कृति सेनन दोनों ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। अब फिल्म के प्रमोशनल इवेंट खत्म हो गए हैं और शाहिद कपूर ने एक एक्सक्लूसिव रील शेयर की है। ये रील अब वायरल होती नजर आ रही है।

शाहिद कपूर अक्सर फैंस के साथ कॉमेडी रील्स शेयर करते नजर आते हैं। उन्होंने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक रील पोस्ट की। इस रील का मूल ऑडियो विराट कोहली का है। इस रील में शाहिद कपूर क्रिकेट बैट के साथ शानदार परफॉर्मेंस करते नजर आ रहे हैं। प्रमोशन खत्म होने के बाद उनके चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। रील के कैप्शन में शाहिद ने लिखा, ''प्रमोशन खत्म होने के बाद का एहसास।''

शाहिद कपूर की इस रील पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। एक प्रशंसक ने टिप्पणी की, कोहली की बायोपिक के लिए शाहिद सबसे अच्छी पसंद हैं। दूसरे ने लिखा, शाहिद को बॉलीवुड की जरूरत नहीं है, बॉलीवुड को शाहिद कपूर की जरूरत है।

फिल्म ''तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'' की बात करें तो यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म में शाहिद कपूर एक रोबोट साइंटिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जो एक एआई रोबोट की भूमिका निभाएंगी। इसमें डिंपल कपाड़िया, राकेश बेदी, राजेश कुमार जैसे कलाकारों की भी अहम भूमिका है।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story