रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की बनेगी सीक्वल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का क्रेज़ कम नहीं हो रहा है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म के गाने, डायलॉग्स और कुछ सीन काफी चर्चा में रहे हैं। वैसे ही दर्शक 'एनिमल' के दूसरे पार्ट के लिए भी उत्सुक हैं। फिल्म 'एनिमल' के बाद इसके सीक्वल की चर्चाएं चल रही थीं। इस फिल्म के सीक्वल के लिए भी दर्शक उत्सुक थे। अब फिल्म के सीक्वल 'एनिमल पार्क' को लेकर आधिकारिक घोषणा की गयी है।
इसके सीक्वल के बारे में हिंट 'एनिमल' के क्लाइमेक्स में दिया गया था, जिसने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया और 800 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसलिए फिल्म 'एनिमल पार्क' के सीक्वल को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। अब इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। टी सीरीज के ऑफिशियल अकाउंट से प्रोड्यूसर भूषण कुमार और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एक तस्वीर शेयर की गई है। टी-सीरीज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि यह विश्वास पर बनी, क्रिएटिव, आजादी से भरी और अटूट बंधन में बंधी पार्टनरशिप है। निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा एक बार सीक्वल के साथ तैयार हैं। टी-सीरीज के इस पोस्ट पर यूजर्स भी कमेंट्स कर अपनी एक्साइटमेंट बयां कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वो इस फिल्म के सीक्वल के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।
फैंस 'एनिमल' के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा होने से फैंस काफी खुश हैं। इस पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट कर अपनी खुशी जाहिर की है। 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल मुख्य भूमिका में हैं। ऐसी भी चर्चा है कि इस फिल्म के सीक्वल के लिए कुछ कलाकारों से बात हो रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश चंद्रा/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।