सुशांत सिंह राजपूत को याद कर इमोशनल हुईं सारा अली खान
फिल्म ''केदारनाथ'' से एक्ट्रेस सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। पहली ही फिल्म से वह फैंस के दिलों पर छा गईं। इस फिल्म में उनके साथ दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसी बीच इस फिल्म की कहानी सुनाते हुए एक्ट्रेस सुशांत को याद कर भावुक हो गईं।
हाल ही में सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में केदारनाथ ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बताया। अभिनेता को याद करते हुए अभिनेत्री की आंखें भर आईं। उनके साथ बिताए किसी एक पल के बारे में बताना बहुत मुश्किल है। मीडिया को दिए इंटरव्यू में सारा अली खान सुशांत को याद करते हुए काफी इमोशनल हो गईं।
सारा अली खान ने केदारनाथ के सेट से एक खूबसूरत याद का जिक्र किया। ये बात करते-करते उनकी आंखों में पानी आ गया। सारा ने कहा, एक पल ऐसा था जब गट्टू सर (निर्देशक अभिषेक कपूर) ने मुझसे कुछ कहा और चले गए और मुझे समझ नहीं आया। बाद में सुशांत ने वो लाइन बोलकर मेरी मदद की। मैंने फिल्म में सुशांत की लाइनें कॉपी की थीं।''
अभिनेत्री ने कहा कि पहले वह इतनी अच्छी हिंदी नहीं बोल पाती थीं। अगर आज मेरे प्रशंसक मेरे काम की सराहना करते हैं तो यह सुशांत की वजह से है। ''केदारनाथ'' में काम करने के बाद मुझे जो प्यार मिला, वह सुशांत की वजह से है।'' उन्हीं की वजह से मुझे इतने विकल्प मिले।'' उनसे जुड़ी कई यादें हैं, जिनमें से कुछ मैं आपको नहीं बता सकती।
केदारनाथ में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान दोनों ने बेहतरीन काम किया था। इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब पसंद आई थी लेकिन 14 जून 2020 को सुशांत ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आज भी उनके साथ काम करने वाले कलाकार उन्हें नहीं भूले हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्रा/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।