रणबीर-आलिया-विक्की को निर्देशित करेंगे संजय लीला भंसाली
जाने-माने निर्देशक संजय लीला भंसाली अपने सामान्य ऐतिहासिक नाटकों से हटकर एक समकालीन प्रेम कहानी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। यह फिल्म भंसाली की पूर्व नियोजित रोमांटिक कॉमेडी ‘इंशाल्लाह’ से जुड़ी नहीं है, जिसे हाल ही में शाहरुख खान ने अस्वीकार कर दिया था।
इस आगामी रोमांटिक ड्रामा में मुख्य भूमिकाओं के लिए भंसाली रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ बातचीत कर रहे हैं। कौशल को फिल्म में मुख्य पुरुष भूमिका निभाने के लिए भी संपर्क किया गया है। इसकी शूटिंग नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।