सलमान खान ने फैंस को दी ईदी, नई फिल्म 'सिकंदर' का किया ऐलान
पावरहाउस परफॉर्मर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान जाने-माने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और विजनरी डायरेक्टर एआर मुरुगाडोस साथ मिलकर ‘सिकंदर’ लेकर आने वाले हैं। मेकर्स ने आज ईद के खास मौके पर सलमान की अगली फिल्म के नाम से पर्दा उठा दिया है, जो सभी के उत्साह को बढ़ाने के लिए काफी है।
जब से इस जबरदस्त कॉलेबोरेशन की सरप्राइजिंग खबर सामने आई है, तब से सभी के बीच उत्सुकता का माहौल देखने मिल रहा है। ऐसे में अब जब यह तीनों इंडस्ट्री के महारथी साथ आए हैं, तब यह कहना गलत नहीं होगा की ‘सिकंदर’ फिल्म एक सिनेमेटिक स्पेक्टिकल होने वाली है। फिल्म के नाम के सामने आ जाने से दर्शकों ने अगले ईद का इंतजार करना शुरू कर दिया है।
‘सिकंदर’ के साथ पहला मौका नहीं है जब प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के साथ सुपरस्टार सलमान खान ने हाथ मिलाया है। इनकी जोड़ी ने जुड़वा, मुझसे शादी करोगी, किक और कई अन्य ऐसी ही सुपरहिट फिल्में दी हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ का नाम सामने आने के साथ हर तरफ फैंस और दर्शकों के बीच उत्साह है। अब सभी के बीच में फिल्म के बारे में और अधिक जानने पाने की उत्सुकता है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।