सलमान खान ने शुरू की अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग

सलमान खान ने शुरू की अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग
WhatsApp Channel Join Now
सलमान खान ने शुरू की अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग


सलमान खान की दुनिया भर में फैन फॉलोइंग है। सलमान खान की फिल्म की घोषणा के बाद से ही हर कोई इस बात को लेकर उत्सुक है कि फिल्म कब रिलीज होगी। ऐसे में सभी का ध्यान भाईजान की आने वाली फिल्म पर है। फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही ‘सिकंदर’ की घोषणा हुई थी। बताया जा रहा है कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।

नाडियाडवाला ग्रैंडसन के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इसमें एक मोबाइल फोन नजर आ रहा है। जिसके कवर पेज पर सिकंदर का पोस्टर है। इसमें वह ब्रेसलेट नजर आ रहा है जो सलमान खान हमेशा पहनते हैं। कहने की जरूरत नहीं है कि सलमान खान का ब्लू स्टोन ब्रेसलेट काफी पॉपुलर है। इसमें लिखा है, ‘लाइट...कैमरा और ‘सिकंदर’!

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगादोस कर रहे हैं। मेकर्स ने कुछ दिन पहले सेट से एक झलक शेयर की है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। खबर है कि यह फिल्म अगले साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story