सिकंदर के सेट से साजिद नाडियाडवाला ने किया 'किक-2' का ऐलान, शेयर की सलमान की तस्वीर

WhatsApp Channel Join Now
सिकंदर के सेट से साजिद नाडियाडवाला ने किया 'किक-2' का ऐलान, शेयर की सलमान की तस्वीर


सिकंदर के सेट से साजिद नाडियाडवाला ने किया 'किक-2' का ऐलान, शेयर की सलमान की तस्वीर


साजिद नाडियाडवाला ने अपनी फिल्मों के जरिए इंडियन सिनेमा को एक नई दिशा दी है। प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने कई टॉप एक्टर्स के साथ काफी बड़ी हिट फिल्में दी हैं। उनकी सबसे सफल पार्टनरशिप में से एक सलमान खान के साथ हैं, जिनके साथ मिलकर उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्में बनाई हैं। ऐसे में अब, लगभग दस साल बाद यह जोड़ी फिल्म सिकंदर के जरिए फिर से साथ आई है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है, लेकिन इससे भी बड़ी खबर यह है कि साजिद नाडियाडवाला ने 'किक-2' के लिए एक फोटोशूट की एक झलक शेयर की है, जिसे देखकर फैंस सरप्राइस हो गए हैं।

सोशल मीडिया पर नाडियाडवाला ग्रैंडसन ने सलमान खान की एक बेहतरीन तस्वीर के साथ 'किक-2' का ऐलान किया है। पोस्ट में एक खास कैप्शन भी लिखा है, यह एक शानदार 'किक-2' फोटो शूट था सिकंदर….!!!

साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान ने 2014 में किक के साथ धूम मचाई, जो साजिद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी। किक एक बड़ी हिट साबित हुई, दर्शकों ने इसे खूब सराहा, और यह सलमान खान की पहली 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी, जिससे यह 2014 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनकर सामने आई।

अब एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है क्योंकि साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान किक-2 के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा, वो ईद 2025 पर भी धमाका करने वाले हैं सिकंदर के साथ, जो साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बन रही है और एआर मुरुगडोस इसे डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story