साई पल्लवी-जुनैद खान की फिल्म 'एक दिन' का टीजर रिलीज
आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी आने वाली फिल्म 'एक दिन' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद अब इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। इसी फिल्म के जरिए साई पल्लवी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं और टीजर में जुनैद के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों का ध्यान खींच रही है। सुनील पांडे के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 01 मई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत जुनैद और साई के किरदारों से होती है, जहां दोनों शीशे के सामने खुद को निहारते नजर आते हैं। जुनैद का संवाद तुम्हारी मुस्कुराहट मुझे बहुत अच्छी लगती है मीरा। तुम्हारा दिल जीतूंगा या नहीं, ये नहीं पता कहानी के भावनात्मक सफर की झलक देता है। इसके बाद दोनों के बीच पनपते प्यार और खूबसूरत पलों को दिखाया गया है, जो धीरे-धीरे एक मोड़ पर आकर टूटता हुआ नजर आता है।
'एक दिन' के टीजर को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शक जुनैद-साई की जोड़ी की सराहना कर रहे हैं। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे कथित तौर पर थाई फिल्म 'वन डे' से मिलती-जुलती कहानी बताकर तुलना भी कर रहे हैं। इसके बावजूद फिल्म को लेकर चर्चा तेज है और रिलीज से पहले इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

