प्रभास की फिल्म 'सालार' ने दुनिया भर में 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार किया

प्रभास की फिल्म 'सालार' ने दुनिया भर में 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार किया
WhatsApp Channel Join Now


प्रभास की फिल्म 'सालार' ने दुनिया भर में 400 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार किया


बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर प्रभास का जादू देखने को मिला है। फिल्म को इसके धमाकेदार एक्शन सीन्स और स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहा जा रहा है। प्रभास की फिल्म ‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करती नजर आ रही है

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन ‘सालार’ ने 90 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 56.7 करोड़ का बिजनेस किया। तीसरे दिन ‘सालार’ ने 61 करोड़ रुपये की कमाई की है। इन तीन दिनों में ‘सालार’ ने भारत में 208 करोड़ का कारोबार कर लिया है, जबकि दुनिया भर में फिल्म ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

‘सालार’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही है। निर्देशक प्रशांत नील के लिए सालार बेहद अहम फिल्म है। इससे पहले वह रॉकिंग स्टार यश के साथ ‘केजीएफ चैप्टर 1’ और ‘केजीएफ चैप्टर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में कर चुके हैं। इन सुनहरी फिल्मों ने कमाई के मामले में भी धमाका किया था। अब ‘सालार’ भी उनकी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story