रुबीना दिलैक ने एक महीने बाद दिखाई जुड़वां बेटियों की पहली झलक
टीवी जगत की लाडली ‘छोटी बहू’ यानी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रुबीना अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की सारी अपडेट्स अपने फैंस के साथ शेयर कर रही थीं। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से उन्होंने सोशल मीडिया से ब्रेक ले रखा था। फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद उनकी डिलीवरी हो गई है। आख़िरकार उनकी भविष्यवाणी सच हो गई। बेटियों के जन्म के एक महीने बाद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशखबरी शेयर की।
एक्ट्रेस रुबिना दिलैक और उनके पति एक्टर अभिनव शुक्ला ने बेटी के आने की खबर सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अपनी जुड़वा बेटियों के नाम भी बताए हैं। इन दोनों लड़कियों के नाम ‘इधा’ और ‘जीवा’ हैं। अपने नन्हे-मुन्नों की पहली झलक शेयर करते हुए उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी बेटियां इधा और जीवा आज एक महीने की हो गई हैं। आप सभी से आशीर्वाद की कामना करते है। कृपया हमारी दोनों नन्हीं परियों पर प्यार बरसाएं।”
जुड़वां बच्चियों के जन्म के बाद एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है। रुबिना और अभिनव दोनों के चेहरे पर माता-पिता बनने की खुशी झलक रही है। शादी के 5 साल बाद उनके घर में ये दोहरी खुशी आई है। दोनों फिलहाल अपनी बेटियों की परवरिश में व्यस्त हैं। सभी को उम्मीद है कि जल्द ही वे अपनी बेटियों का चेहरा फैंस को दिखाएंगे।
जैसे ही रुबिना दिलैक ने यह खुशखबरी शेयर की, प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया। कुछ फैंस रुबिना और अभिनव से नाराज भी हैं। इतनी बड़ी खुशखबरी की देर से घोषणा पर फैंस ने नाराजगी जाहिर की है। हालांकि, प्रशंसक दोनों बेटियों पर प्यार और शुभकामनाएं बरसा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश चंद्रा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।