सलमान खान के बयान पर रितेश देशमुख ने दी प्रतिक्रिया, बोले- शायद जो कहा वो सही है
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म 'रेड 2' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। रितेश देशमुख फिल्म 'रेड 2' में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रितेश के काम की काफी सराहना हो रही है। इस बीच रितेश ने दिग्गज अभिनेता सलमान खान द्वारा हाल ही दिए एक बयान पर रिएक्ट किया है। सलमान ने कुछ दिन पहले कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में कम सपोर्ट मिलता है। अब इस पर रितेश ने अपनी बात रखी है।
एक इंटरव्यू में रितेश ने कहा, शायद सलमान ने जो कहा, वो सही है। वह हमेशा मुझसे संपर्क करते हैं और कहते हैं कि मुझे अपना ट्रेलर भेजो, मैं इसे देखना चाहता हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जो आपके लिए कुछ करना चाहते हैं। वह बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना लोगों की मदद करते हैं। सलमान का यह कहना सही है कि कभी-कभी लोग उनका समर्थन नहीं करते हैं।
इंडस्ट्री में उन्हें मिलने वाले सपोर्ट के बारे में रितेश ने आगे कहा, लोग हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं। इसके कई उदाहरण हैं, पहले सलमान भाऊ... सलमान ने मेरी पहली फिल्म 'लय भारी' से लेकर 'वेड' तक के सफर में मेरा पूरा साथ दिया। जब मैं अपना उत्पाद इमेजिन मीट्स लॉन्च कर रहा था, तो शाहरुख खान भी वहां मौजूद थे। तो रिश्ते ऐसे ही होते हैं, इसीलिए मुझे कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि कोई मेरे साथ नहीं है। मुझे पता है कि अगर मैं अभिषेक बच्चन को भी बुलाऊंगा तो वह मेरी मदद के लिए आएंगे।
सलमान ने क्या कहा था?
एक कार्यक्रम में सलमान से पूछा गया कि वह हमेशा सभी की फिल्मों का प्रचार करते हैं, लेकिन उनकी फिल्मों को उतना समर्थन नहीं मिलता। इस पर सलमान ने कहा था, दूसरों को लगता है कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन हर किसी को इसकी जरूरत है।
बॉक्स ऑफिस पर 'रेड 2' कर रही शानदार कमाई
अजय देवगन, रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। एक मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और अब तक इसने 70 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

